चेन्नई में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 329 रन पर ऑलाउट हो गई है. शुक्रवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के 300 रन पर 6 विकेट गिर गए थे, लेकिन आज दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारतीय टीम सिर्फ 29 रन ही बना पाई और ऑलाउट हो गई.
पहली पारी में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. रोहित ने 161 रन की पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं रोहित के बाद आजिंक्य रहाणे ने 67 और ऋषभ पंत ने 58 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंडिया ने बेहद कठिन पिच पर 329 रन का बेहतर स्कोर खड़ा किया है. इनमें रोहित शर्मा, आजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत अहम योगदान रहा है.
वहीं इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने 4, स्टोन ने 3 और जैक लीच ने 2 विकेट लिए. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरिज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)