पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार 6 सितंबर की रात हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. पाकिस्तानटु़डे डॉट कॉम पीके ने कादिर के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी.
दाएं हाथ के लेग स्पिनर कादिर 1980 के दशक में पाकिस्तानी टीम का अहम हिस्सा थे और करीब 16 साल तक टीम का हिस्सा बने रहे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी ट्वीट कर कादिर के निधन पर शोक व्यक्त किया.
“पीसीबी महान खिलाड़ी अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर सदमे में है और उनके परिवार तथा दोस्तों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती है.”पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
67 साल के कादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच खेले. इसमें उनके नाम 236 विकेट हैं. इसके अलावा कादिर ने पाकिस्तान के लिए 104 वऩडे में 131 विकेट भी लिए. वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके थे.
कादिर को उस दौर में लेग स्पिन को लोकप्रिय बनाने और नया स्तर देने के लिए भी जाना जाता रहा.
कादिर के निधन पर पाकिस्तान समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों और पूर्व क्रिकेटरों ने शोक जताया.
कादिर ने 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला, जबकि 1990 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला. जबकि आखिरी वनडे 1993 में श्रीलंका के खिलाफ खेला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)