ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंभीर करेंगे BJP ज्वाइन,लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव: रिपोर्ट

अगले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन क्रिकेट स्टार गौतम गंभीर अब पॉलिटिक्स में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. स्पोर्ट्सकीडा वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंभीर अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वेबसाइट ने सोर्स के तौर पर दैनिक जागरण अखबार का हवाला दिया है. पिछले कुछ समय से लगातार गंभीर के बीजेपी ज्वाइन करने का अंदाजा लगाया जा रहा था.

बीजेपी प्रदेश में कई सालों से सत्ता से बाहर है. आखिरी बार बीजेपी की तरफ से मदनलाल खुराना मुख्यमंत्री रहे थे. गंभीर क्रिकेट के अलावा समाजसेवा के कामों के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने सैनिकों के लिए पिछले दिनों डोनेशन भी दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेटर्स का राजनीतिक से लगाव है पुराना

अकसर राजनीतिक पार्टियां क्रिकेटर्स की पॉपुलेरिटी को भुनाने की कोशिश में रहती हैं. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस की तरफ से सांसद रहे थे, वहीं नवजोत सिंह सिद्धू पहले बीजेपी, अब कांग्रेस के नेता हैं. इंडिया टीम के सलामी बल्लेबाज रहे चेतन चौहान फिलहाल यूपी सरकार में मंत्री हैं. पाकिस्तान में पूर्व कप्तान इमरान खान तो 22 वें प्रधानमंत्री भी बन गए हैं.

गंभीर ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2016 में टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने 58 टेस्ट में 4,154 रन बनाए हैं. गंभीर ने 147 वनडे में 5,238 रन बनाए हैं.

उनकी यादगार पारियों में 2011 फाइनल में खेली गई 97 रन की पारी मशहूर है. गंभीर ने 2007 में T-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दोनों वर्ल्ड कप जीते थे.

गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइ़डर्स के कप्तान भी रहे हैं. उनकी कप्तानी में 2012 और 2014 में टीम ने टाइटल भी जीता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×