ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत आज से, गूगल ने बनाया खास डूडल

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को लेकर गूगल ने खास डूडल बनाया है. इस डूडल में दिख रही गेंद पर जब आप कर्सर ले जाएंगे तो एक एनिमेशन चलेगा. इस एनिमेशन में गेंदबाज दौड़ते हुआ बॉल फेंकता है, फिर बल्लेबाज शॉट लगाता है और फील्डर गेंद को कैच कर लेता है. इस तरह गूगल ने अपने डूडल में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया है.

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप का पहला मैच गुरुवार को लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में इग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा. वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

इस बार का वर्ल्ड कप ‘राउंड रॉबिन’ फॉर्मेट में खेला जाएगा. यानी हर टीम को बाकी सभी टीमों के साथ कम से कम एक मैच खेलना होगा. इस तरह से हर टीम 9-9 मैच खेलेगी. वर्ल्ड कप 2019 में 46 दिन के अंदर 48 मैच खेले जाएंगे और 14 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा.

0

ये हैं World Cup के वेन्यू

वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित हो रहा है. इंग्लैंड और वेल्स के 11 स्टेडियमों में 46 दिनों तक 48 मैच खेले जाएंगे.

ये हैं वो 11 स्टेडियम-

  1. लॉर्ड्स, लंदन- ग्रुप मैच और फाइनल
  2. एजबेस्टन, बर्मिंघम- ग्रुप मैच और सेमीफाइनल
  3. ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर- ग्रुप मैच और सेमीफाइनल
  4. केनिंगटन ओवल, लंदन- ग्रुप मैच
  5. हैंपशायर बॉल, साउथैंप्टन- ग्रुप मैच
  6. ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम- ग्रुप मैच
  7. हेडिंग्ले, लीड्स- ग्रुप मैच
  8. कार्डिफ वेल्स स्टेडियम, कार्डिफ- ग्रुप मैच
  9. ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल- ग्रुप मैच
  10. काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन-ग्रुप मैच
  11. द रिवरसाइड डरहम, डरहम- ग्रुप मैच
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं टिकटों की कीमतें

ICC के मुताबिक, वर्ल्ड कप के 80,000+ टिकट 20 पाउंड के होंगे. वहीं 200,000+ टिकट 50 पाउंड तक में मिलेंगे. यानी करीब 1762 रुपये से लेकर 4400 रुपये तक में ये टिकट मिलेंगे. इंग्लैंड और भारत के फैंस को अपनी टीम के मैच देखने के लिए 55 पाउंड से लेकर 70 पाउंड तक खर्च करने पड़ सकते हैं. रुपये के लिहाज से ये करीब 5000 से लेकर 6200 रुपये तक हो सकता है. ज्यादातर टिकट 100 पाउंड यानी करीब 9000 रुपये तक में मिलेंगे.

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हर किसी की उत्सुकता है. इंग्लैंड में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोगों की भारी तादात भी है. इसलिए इस मैच के टिकट के 235 पाउंड (प्लैटिनम टिकट) तक में मिलेंगे. इस मैच के लिए ब्रॉन्ज टिकट 70 पाउंड (करीब 6200 रुपये) में मिलेगा.

लॉर्ड्स में 14 जुलाई को होने वाले फाइनल मैच का टिकट सबसे महंगा है. इसके लिए आपको 95 पाउंड (करीब 8400 रुपये) से लेकर 395 पाउंड (करीब 35000 रुपये) तक चुकाने पड़ेंगे. टिकट खरीदने के लिए ICC की वेबसाइट पर रजिस्टर करना जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी देखें: रबाडा से अफरीदी तक, इन युवा सितारों पर रहेगी World Cup में नजर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×