ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पांड्या के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन

क्रुणाल पंड्या बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता का निधन हो गया है. उनके पिता हिमांशु पांड्या का शनिवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे. लेकिन पिता के निधन की खबर की मिलते ही वो अपने घर के लिए रवाना हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि क्रुणाल पंड्या इस वक्त बड़ौदा टीम के कप्तान हैं. बड़ौदा ने अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने सभी तीनों मैच जीते हैं. वहीं हार्दिक पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक एक सीरीज खेलकर भारत लौटे थे, हार्दिक अपने पिता के अंतिम वक्त में अपने घर पर ही थे.

विराट कोहली ने जताया दुख

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के पिता के निधन पर शोक जताया है. कोहली ने ट्वीटकर कहा, “हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया. एक दो बार उनसे बात भी की थी, एक हर्षित और जीवन से भरे व्यक्ति थे. उनकी आत्मा को शांति मिले."

0

इरफान पठान ने भी किया ट्वीट

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी हिमांशु पांड्या के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, “पहली बार मोतीबाग में चाचा से मिलना याद है. वह अपने बेटों के क्रिकेट खेलने को लेकर उत्सुक थे. हार्दिक और क्रुणाल आपको और परिवार को मेरी संवेदना. भगवान आपको इस कठिन समय से गुजरने की शक्ति दे.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×