क्रिकेट की दुनिया को रोमांचक बनाने वाले आईपीएल का आगाज आज से हो रहा है. टूर्नामेंट का यह 11वां सीजन है. पिछले 10 सीजन में इस टूर्नामेंट से विवादों का नाम भी जुड़ा, लेकिन इसका रोमांच कम नहीं हुआ. दुनिया भर के प्लेयर इस धमाकेदार टूर्नामेंट को जानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
आईपीएल में खिलाड़ियों की खूब कमाई होती है, ऑक्शन में खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये मिलते हैं. टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज को ऑरेंज और पर्पल कैप से नवाजा जाता है. एक नजर डालते हैं 2008 से 2017 तक के सबसे सफल टीम, सबसे महंगे खिलाड़ी और सबसे सफल गेंदबाज और बल्लेबाज पर...
सबसे सफल मुंबई इंडियंस की टीम
आमतौर पर आईपीएल में आठ टीमें खेलती हैं. लेकिन कुछ सीजन में 9 और 10 टीमें भी खेल चुकी हैं. अब तक हुए इस क्रिकेट लीग के दस सीजन की सभी टीमों में मुंबई इंडियंस सबसे सफल रही है. उसने तीन बार खिताब पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है.
पिछले साल यानी साल 2017 में खेले गए आईपीएल के 10वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने जीत की हैट्रिक लगाई. राइजिंग पुणे सुपरजायंट को महज एक रन से हराकर मुंबई ने खिताब पर कब्जा कर लिया.
इससे पहले साल 2015 में खेले गए आईपीएल के आठवें सीजन में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था. साल 2013 में आईपीएल के छठे सीजन में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल पर कब्जा जमाया था.
चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर का बेहतरीन प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2010 में आईपीएल के तीसरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को और आईपीएल के चौथे सीजन में 2011 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.
कोलकाता नाइड राइडर्स ने 2012 और 2014 में दो बार खिताब अपने नाम किया. आईपीएल के 5वें सीजन में साल 2012 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में नाइट राइटडर्स ने लगातार दो बार विजेता रही टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं इस लीग के आठवें सीजन में 2014 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया.
पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स के नाम
2008 में इस आईपीएल का पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर अपने नाम किया था. वहीं 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर डेक्कन चार्जर्स ने खिताब पर कब्जा जमाया. इसके अलावा 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर ही खिताब पर कब्जा जमाया.
अब तक इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है.
इनकी रही शानदार बल्लेबाजी
इस क्रिकेट लीग में बेहतरीन बल्लेबाजों को ऑरेंज कैप के खिताब से नवाजा जाता है. लीग के पिछले दस सीजन के सफल खिलाड़ियों की बात करें तो डेविड वॉर्नर को अब तक दो बार 2015 और 2017 में ऑरेंज कैप मिल चुका है.
वहीं क्रिस गेल ने 2011 और 2012 में इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया था. इसके अलवा विराट कोहली, रोबिन उथप्पा, माइकल हसी, सचिन तेंदुलकर, मैथ्यू हेडन और शॉन मार्श एक-एक बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके हैं.
इन बॉलरों का चला जादू
IPL में हर सीजन बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स को पर्पल कैप से नवाजा जाता है. अब तक इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार को दो बार 2016 और 2017 में पर्पल कैप से नवाजा जा चुका है. वहीं ड्वेन ब्रावो ने 2015 और 2013 में इस पर कब्जा जमाया. इसके अलावा मोहित शर्मा, मोर्न मोर्कल, लसिथ मलिंगा, प्रज्ञान ओझा, आर पी सिंह और सोहेल तनवीर एक-एक बार पर्पल कैप जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2018: क्या अपनी फेवरेट टीम के प्लेयर्स को जानते हैं आप?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)