ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें सोचना होगा कि क्या क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है: होल्डिंग

होल्डिंग ने कहा है कि ब्रेक का इस्तेमाल इस के लिए किया जाना चाहिए कि खेल सही दिशा में आगे जा रहा है या नहीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कहा है कि प्रत्येक संभावित डालर कमाने की कवायद में जरूरत से ज्यादा क्रिकेट हो रहा है और कोरोनावायरस के कारण मिले ब्रेक का इस्तेमाल इस आत्मविश्लेषण के लिए किया जाना चाहिए कि खेल सही दिशा में आगे जा रहा है या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थोड़ा रुक कर सोचिए कि क्या क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने 66 साल के होल्डिंग का निजी तौर पर मानना है कि खेल के ज्यादा व्यावसायीकरण के बीच कुछ समय का ब्रेक जरूरी था.

‘‘इस ब्रेक का इस्तेमाल खेल पर गौर करने के लिए करें, यह देखने के लिए कि प्रशासकों, खिलाड़ियों के साथ क्या हो रहा है और सोचिए, क्या हम सही दिशा में आगे जा रहे हैं? हमारे खेल के साथ क्या सब कुछ सही है? निजी तौर पर मुझे ऐसा लगता है.’’
माइकल होल्डिंग, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर 

उन्होंने कहा, ‘‘हर व्यक्ति हर संभावित डालर कमाने की कोशिश में जुटा है. लेकिन क्या हम थोड़ी देर रुक सकते हैं और बैठकर देख सकते हैं कि क्या सब कुछ ठीक है? काफी क्रिकेट खेला जा रहा है.’’

कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में खेल जगत ठप्प पड़ी हैं और ज्यादातर प्रतियोगिताओं को स्थगित या रद्द कर दिया गया है. बेहद लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है और इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी संशय बना हुआ है.

होल्डिंग ने कहा कि कभी ना कभी प्रशासकों को क्रिकेट दोबारा शुरू करने का फैसला करना होगा और अगर जरूरी हुआ तो खाली स्टेडियम में.

‘काफी प्रशासकों को पता चल गया है कि प्रसारणकर्ताओं की संतुष्टि के लिए उन्हें खेल का कोई ना कोई प्रारूप शुरू करना होगा. लेकिन प्रसारणकर्ताओं को अगर वह चीज नहीं मिलेगी जिसके लिए वह भुगतान कर रहे हैं तो वे अपना पैसा वापस मांगेंगे.’’
माइकल होल्डिंग,वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर 

होल्डिंग ने कहा, ‘‘इसलिए उन्हें खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेलने का प्रयास करना होगा या जिस भी प्रारूप में खेलने का मौका मिले उसे खेलना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×