ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंबले के हेड कोच बनने की अटकलों के बीच बोले शास्त्री- जो चाहा,मुझे वो हासिल हुआ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कुंबले अगले कोच हो सकते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आने वाले टी-20 विश्वकप के बाद रवि शास्त्री का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अगले हेड कोच के लिए अनिल कुंबले से संपर्क कर सकती है.

इस बीच शास्त्री ने अपने कार्यकाल पर संतोष जताते हुए कहा कि उन्होंने जो भी चाहा, वह उन्हें हासिल हुआ है. टीम से जाने पर उन्हें थोड़ा दुख तो होगा, लेकिन वे सही वक्त पर टीम छोड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई कोच के पद के लिए अनिल कुंबले को प्रस्ताव दे सकती है. अनिल कुंबले इसके पहले भी प्रमुख कोच का पद संभाल चुके हैं, लेकिन विराट कोहली से अनबन के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

रवि शास्त्री मौजूदा वक्त में कोरोना पॉजिटिव होने के कारण क्वारंटीन में हैं.

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार शास्त्री ने कहा कि टी-20 विश्वकप टीम के लिए खास हो सकता है, लेकिन टीम ने पहले ही खास कर दिखाया है.

मैं ये बात इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मैंने जो चाहा उसे हासिल किया. पिछले पांच सालों में टेस्ट क्रिकेट में हम पहले नंबर पर रहे, दो बार ऑस्ट्रेलिया में जीत हुई और हम इंग्लैंड में भी जीते.
रवि शास्त्री

उन्होंने आगे कहा, "मैंने इस गर्मी की शुरुआत में माइकल एथरटन से बात की, तब मैंने कहा था कि मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना और कोविड के समय में इंग्लैंड में जीत हासिल करना, यह मेरी आखिरी पारी है. हम इंग्लैंड के साथ 2-1 से आगे हैं, और जिस तरह से हम लॉर्ड्स और ओवल में खेले वह खास था."

रवि शास्त्री के कार्यकाल के दौरान भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी टी20 सीरीज में जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि हमने व्हाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया के हर देश को उनके ही घर में मात दी है. अगर हम टी20 वर्ल्ड कप जीत जाते हैं तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी बात होगी..

हम पूरी कोशिश के साथ एक बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रहे हैं. अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो हमारी टीम जीत के लिए तैयार है. सबसे बढ़कर हम इसका आनंद लेने जा रहे हैं. मैं एक अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयारियां कर रहा हूं.
रवि शास्त्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्यकाल पूरा होने पर दुःख

अपना कार्यकाल पूरा होने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके खत्म होने का दुख होगा क्योंकि मैंने कई महान खिलाड़ियों और हस्तियों के साथ काम किया है. हमने ड्रेसिंग रूम में बहुत अच्छा समय बिताया है, लेकिन सबसे बढ़कर, हमारे क्रिकेट की गुणवत्ता और हमारा जो रिजल्ट रहा है, उसने इसे एक यात्रा की तरह बना दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×