टीम इंडिया ने ICC World Cup 2019 के अपने पहले ही मैच में शानदार जीत के साथ साफ संकेत दे दिया कि वो ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में पहले भारतीय बॉलर्स ने अपने हुनर का कमाल दिखाया, तो उसके बाद 'शर्माजी के लड़के' यानी रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का जादू चलाते हुए 122 रनों की नाबाद पारी खेलकर एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें 'हिटमैन' कहा जाता है.
इस जीत के साथ ही जोश से भरे भारतीय फैन्स ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लगा दी. देखिए ऐसे ही कुछ ट्वीट्स
एक यूजर ने लिखा - तभी हम कहते है 'शर्माजी के लड़के को देखो'
एक अन्य यूजर ने लिखा - रोहित शर्मा ने 'शर्माजी के लड़के' के तौर पर अपनी भूमिका कामयाबी से निभाई है
जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे तो उन्हें दो बार जीवनदान मिला. पहली बार डु प्लेसिस और दूसरी बार मिलर उनका कैच लपकने से चूक गए. इस पर एक फैन ने कुछ यूं अपनी खुशी जाहिर की.
एक यूजर ने रोहित की पारी को ‘वन मैन शो’ करार दिया.
एक यूजर ने आंकड़ों के साथ बताया कि रोहित को 'हिटमैन' क्यों कहा जाता है
एक यूजर ने लिखा रोहित की तारीफ करते हुए लिखा - जो लोग आईपीएल में रोहित के खराब फॉर्म की आलोचना कर रहे थे, उनके मुंह पर ये शतक करारा तमाचा है.
सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया, चहल, बुमराह और रोहित की तारीफ की
वीरेंद्र सेहवाग ने जीत के लिए रोहित, बुमराह और चहल को शाबाशी दी.
वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित की पारी को अद्भुत और परिपक्व बताया
सुरेश रैना ने भारतीय टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन को बेहद अनुशासित और रोहित के शतक को जीत का जिम्मेदार बताया
राजनीतिक गलियारों से भी टीम इंडिया के लिए बधाई संदेश आये. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री किरण रिजिजू, ममता बनर्जी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और अशोक गहलोत ने टीम को जीत की बधाई दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)