ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से हराया

बारिश के कारण श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का पिछला मुकाबला रद्द हो गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को काउंटी ग्राउंड पर खेले गए वर्ल्ड कप-2019 के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में सारे विकेट खोकर पाकिस्तान के सामने 308 रन का लक्ष्य रखा. इसके बाद रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 266 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने 53 और मोहम्मद हफीज ने 46 रन बनाए. कप्तान सरफराज अहमद ने 40 रनों का योगदान दिया. वहाब रियाज ने 45 और हसन अली ने 32 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर के 107 और एरॉन फिंच के 87 रन बनाए. वॉर्नर ने 111 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा. फिंच ने 84 गेंदों की पारी में छह चौके और चार चौके मारे.

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने पांच, शाहीन अफरीदी ने दो, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया.

टीमें:

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हसन अली, वहाब रियाज और मोहमद आमिर

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×