आईसीसी ने 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप को दुनिया भर में फैले फैन्स और दर्शकों तक पहुंचाने के लिए ब्रॉडकास्ट और डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन प्लान का ऐलान कर दिया है. आईसीसी की इस योजना के तहत फैन्स टेलीविजन, रेडियो, डिजिटल प्लेटफॉर्म, सिनेमा, न्यूज और फैन पार्क के जरिये क्रिकेट वर्ल्ड कप के 48 मैचों का मजा ले सकेंगे. आईसीसी की इस योजना के तहत पहली बार अफगानिस्तान में टूर्नामेंट का प्रसारण हो सकेगा.
200 से ज्यादा देशों में प्रसारण
आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रसारण के लिए स्टार स्पोर्ट्स के अलावा 25 साझेदारों के साथ गठजोड़ किया है. और इसके तहत 200 से ज्यादा देशों में टीवी, रेडियो, डिजिटल समेत अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर टूर्नामेंट का प्रसारण होगा.
स्टार स्पोर्ट्स आठ भाषाओं में करेगा टूर्नामेंट का होगा प्रसारण
भारत में इस टूर्नामेंट को सात क्षेत्रीय भाषाओं के प्रसारित किया जाएगा, जिसके लिए स्टार स्पोर्ट्स ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटरों की टीम बनाई है. इसमें लगभग 50 कमेंटेटर शामिल हैं. स्टार स्पोर्ट्स भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बांग्ला और मराठी में विश्व कप का प्रसारण करेगा. इन में 12 मैचों को एशियानेट प्लस के माध्यम से मलयालम में भी प्रसारित किया जाएगा.
अफगानिस्तान में पहली बार प्रसारण, हॉट स्टार पर भी दिखेंगे मैच
पहली बार अफगानिस्तान में क्रिकेट विश्व कप का प्रसारण किया जाएगा. देश का सरकारी ब्रॉडकास्टर रेडियो और टेलीविजन अफगानिस्तान पर इसका प्रसारण करेगा. भारत भारतीय उपमहाद्वीप में लगभग 30 करोड़ दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर विश्व कप के मैचों को देख सकेंगे.
पहली बार इन मैचों को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए आईसीसी ने भारत, यूएई और बहरीन में सिनप्लेक्स से पार्टनरशिप की है. आईनोक्स (भारत), नोवो (यूएई और बहरीन और रील (यूएई) में यह मैच बड़े पर्दों पर दिख सकेंगे. इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 12वें क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. वर्ल्ड-कप पर भारत समेत दस टीमें दावेदारी जमाने के लिए तैयार हैं. 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 48 मैच खेले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)