ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग: ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, भारत का छठा नंबर

भारत ने आस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड से तीन मैच कम खेले हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद आस्ट्रेलिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है, जबकि भारत ने छठे नंबर पर है. भारत ने आस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड से तीन मैच कम खेले हैं. आस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दो मैच जीतने के साथ ही वनडे सीरीज अपने नाम कर ली थी और अब वह नेट रन रेट प्लस 0.357 के साथ टॉप पर पहुंच गई है. भारत -0.717 नेट रन रेट के साथ छठे नंबर पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आस्ट्रेलिया ने इससे पहले अपनी पिछली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीती थी. 13 टीमों की इस चैम्पियनशिप की शुरुआत इस साल की गई थी ताकि वनडे क्रिकेट को रोमांचक बनाया जा सके.

इसमें शामिल टॉप सात टीमों को 2023 विश्व कप में सीधे एंट्री मिलेगी. मेजबान होने के नाते भारत को सीधे ही 50 ओवरों के क्रिकेट विश्व कप-2023 में एंट्री मिल जाएगी.

सीरीज के अपने पहले मैच में खेलने उतरे ठाकुर ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए. भारतीय टीम ने बुधवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 13 रनों से मात दे सम्मानजनक जीत के साथ सीरीज का अंत किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×