ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC Ranking: सूर्यकुमार यादव T20 में दूसरे नंबर पर, ODI में विराट-धवन को नुकसान

ICC Ranking: Suryakumar Yadav पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से महज 15 अंक पीछे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर परिषद (ICC Ranking) की ताजा रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. सूर्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए सीरीज में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

सूर्या 838 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान पहले स्थान पर बने हुए हैं. कीवी स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड में हो रहे टी20 त्रिकोणीय सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 70 और पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 49 रन बनाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने शानदार फॉर्म की बदौलत कॉनवे ने टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बना ली है, वह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम के बाद पांचवे पायदान पर हैं.

टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

सूर्या के अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना पाया है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 13वें तो पूर्व कप्तान विराट कोहली 14वें स्थान परहैं. वहीं, मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 16वें स्थान पर हैं.

वनडे में धवन-विराट को नुकसान

स्नैपशॉट

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर थे. विराट को इसका नुकसान सहना पड़ा हैं, वह एक पायदान के नुकसान के साथ 7वें स्थान पर हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 8वें स्थान पर बने हुए हैं.

0

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की कप्तानी करने वाली शिखर धवन को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वह दो पायदान के नुकसान के साथ 17वें स्थान पर आ गए हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को फायदा हुआ है. श्रेयस तीन स्थान की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि संजू सैमसन ने 93वें स्थान पर जगह बना ली. गेंदबाजी में कुलदीप यादव पांच स्थान की छलांग लगाते हुए 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×