ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC U19 WC:ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में मौजूदा विजेता भारत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 233 रन ही बना पाई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया 74 रन से मात दे दी है. इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. भारतीय टीम ने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 233 बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 43.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई.

234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में तीन विकेट खो दिए. इनमें से दो विकेट कार्तिक त्यागी ने लिए जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के लिए यशस्वी ने बनाए सबसे ज्यादा रन

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना कर आठ चौके और दो छक्के मारे. दूसरे सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना सिर्फ 14 रन ही बना सके और 35 के कुल स्कोर पर टीम के पहले विकेट के रूप में आउट हुए.

यहां से भारतीय युवा लगतार विकेट खोते रहे. तिलक वर्मा दो, कप्तान प्रियम गर्ग पांच, ध्रुव जुरेल 15, जल्दी पवेलियन लौट लिए. जायसवाल भी 102 को कुल स्कोर पर आउट हो गए थे.

आखिरी में सिद्देश वीर और रवि बिश्नोई ने जुझारूपन दिखाते हुए अर्थव का साथ दिया और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. अर्थव ने 54 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए कोरे कैली और टॉड मर्फी ने दो-दो विकेट लिए. मैथ्यू विलियंस, कोनोर सुली ने एक-एक विकेट लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×