ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC T20 रैंकिंग:बल्लेबाजी में राहुल नंबर 3 पर,कोहली 8वें स्थान पर 

हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले स्थान पर काबिज हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने आईसीसी की ताजा जारी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष-3 में जगह बना ली है. भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी एक स्थान का फायदा हुआ है. यह बदलाव हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने पहले टी-20 मैच में अर्धशतक जमाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को तीसरे स्थान से हटा दिया है. आखिरी के दो मैचों में राहुल ने 30 और 0 का स्कोर किया था.

अंतिम टी-20 मैच में 85 रनों की पारी खेलने वाले कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

इंग्लैंड के डेविड मलान हालांकि नंबर-1 स्थान पर काबिज हैं. उनसे 44 अंक पीछे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं.

गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. दूसरे स्थान पर उनकी टीम के साथी मुजीब उर रहमान हैं. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद एक स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी बल्लेबाज शीर्ष-10 में नहीं है.

हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले स्थान पर काबिज हैं. उनके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ग्लेन मैक्सवेल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×