ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत को आक्रामकता और सतर्कता में संतुलन बनाना आता है : शास्त्री

आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धीमी शुरुआत के बाद भी भारतीय टीम को मैच में एक शानदार जीत दिलाई 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि युवा ऋषभ पंत एक अच्छे श्रोता हैं और उन्हें पता है कि स्वाभाविक आक्रामकता तथा सतर्कता में संतुलन कैसे बनाया जाता है. पंत ने मंगलवार को 138 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की पारी खेल भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई.

पंत ने इस पारी में धीमी शुरुआत की थी और शुरुआती 84 गेंदों पर महज 34 रन बनाए थे. इसके बाद अगली 54 गेंदों पर उन्होंने 55 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शास्त्री ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "पंत एक अच्छे श्रोता हैं. वह समझते हैं. उन्हें पता है कि उनका स्वाभाविक खेल क्या है. उन्हें साथ ही पता है कि सर्तक कब रहना है और आक्रामक कब होना है, वह इसमें संतुलन बनाना जानते हैं."

“एक कोच के तौर पर कोई भी किसी भी खिलाड़ी का स्वाभाविक खेल बदलना नहीं चाहता. लेकिन कई बार आप जल्दबाजी कर जाते हैं. यह खेल आपको सिखाता है. उन्होंने दोनों मैचों में यह बताया है. उन्होंने सिडनी में 90 तकरीबन रन बनाए थे. अगर वह 45 मिनट और रुक जाते तो कहानी कुछ और होती.”
रवि शास्त्री

उन्होंने कहा, "वह उस शॉट से निराश थे. उन्होंने उससे कुछ सीखा और आज (मंगलवार) को यह सुनिश्चित किया कि वह मैच जिताकर लौटें."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×