ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS: क्या मंधाना के ऐतिहासिक शतक के बाद भी जीत से चूक जाएगा भारत ?

भारत ने 377/8 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) 15 सालों के बाद टेस्ट में एक दूसरे के सामने उतरे हैं. ऐसे में सारे क्रिकेट फैंस इस मैच से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. इस बड़े मुकाबले में भारत ने पहली पारी में विशाल स्कोर (377/8) खड़ा करके पारी घोषित कर दी.

लेकिन फैंस अब थोड़ा मायूस हैं, क्योंकि स्मृति मंधाना के ऐतिहासिक शतक के बावजूद इस बात की पूरी संभावना है कि भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट बिना नतीजे के रह जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच का अब तक का हाल

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय ओपनर मंधाना और शेफाली वर्मा ने इसका जमकर फायदा उठाया और भारत की पारी की मजबूत नींव रखी.

शेफाली वर्मा 31 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गईं लेकिन मंधाना ने शानदार 128 रनों की पारी खेली. मिताली राज और पूनम रावत ने 30 का आंकड़ा पार किया. दीप्ति शर्मा ने मध्यक्रम में 66 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में अनुभव की कमी दिखी साथ ही उनकी स्टार गेंदबाज एलिस पैरी अपने रंग में नहीं थीं. हालांकि, पैरी पहली पारी के अंत तक रंग में लौट चुकी थी. भारत ने पहली पारी में 377/8 के बड़े स्कोर पर पारी घोषित कर दी.

एलिस पैरी ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. एलिस पैरी महिला क्रिकेट में 5,000 रन और 300 विकेट लेने वाली एकमात्र खिलाड़ी बन गईं.

मंधाना का ऐतिहासिक शतक

स्मृति मंधाना ने केवल 4 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पिच पर उनका खेल देखकर ऐसा लग रहा था कि यह खिलाड़ी 100 मैचों का आंकड़ा पार कर चुकी है. मंधाना ने 216 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली.

मंधाना ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाली एकमात्र भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई. उनकी यह पारी इस बात का प्रमाण है कि मंधाना किस स्तर की खिलाड़ी है. उनकी पारी में सारे क्रिकेट मैन्युअल शॉर्ट्स थे.

मंधाना ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाली एकमात्र भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई. उनकी यह पारी इस बात का प्रमाण है कि मंधाना किस स्तर की खिलाड़ी है. उनकी पारी में सारे क्रिकेट मैन्युअल शॉर्ट्स थे.

ऐतिहासिक जीत से भारत चूक जाएगा ?

यह बात सच है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 9 टेस्ट एक साथ खेले हैं लेकिन भारत को अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपनी पहली जीत का इंतजार है.

ऐतिहासिक डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट शुरू हुआ तो भारत के लिए अपने आप में चुनौती थी, क्योंकि भारतीय क्रिकेटर पिंक बॉल से ज्यादा अनुभव नहीं रखते. लेकिन स्मृति मंधाना ने एक शानदार शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत की कल्पनाओं को जन्म दे दिया.

हालांकि बारिश के कारण यह कल्पना भी सपना बनता नजर आ रहा है. खेल में अब सिर्फ 1 दिन का समय बचा है और इतने कम समय में नतीजा निकल पाना काफी मुश्किल है, इसलिए माना जा रहा है कि भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट ड्रा हो जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई बार खेल बाधित हुआ

पहली पारी के अंत तक खेल कई बार बाधित हो चुका था. बारिश के कारण टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 44.1 ओवर का खेल हो पाया. दूसरा दिन भी दर्शकों के लिए निराशाजनक रहा. दूसरे दिन भी मैच को मौसम की मार झेलनी पड़ी जिसके बाद ये दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया.

महिला क्रिकेट में 1 दिन में 100 ओवरों का खेल होता है और 4 दिन तब खेला जाता है. ऐसे में खेल का बड़ा हिस्सा बारिश में धुल जाना टेस्ट प्रारूप के लिए अस्वस्थ साबित हो सकता है. वह भी जब यह प्रारूप महिला क्रिकेट में अपने पैर पसारने की तैयारी कर रहा हो. बारिश के कारण अब इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में किसी एक टीम का जीतना काफी मुश्किल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×