ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 विकेट झटककर सिराज बने हीरो,बोले-काश! पिता होते और ये पल देख पाते

सिराज एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोहम्मद सिराज ने सोमवार को पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए. वह गाबा में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत और ICC से लेकर सचिन, सहवाग जैसे दिग्गज तक सभी सिराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सिराज ने आस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 134.1 ओवर फेंके हैं जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं. वह इस सीरीज में अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा मैदान पर उनकी फील्डिंग भी काफी चुस्त दिखी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सिराज ने अपनी फिटनेस का श्रेय लॉकडाउन में घर में की गई फिटनेस को दिया.

'लॉकडाउन में किया फिटनेस पर किया काम'

चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने आईएएनएस द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा- "मैं इसके लिए सोहम भाई (सोहम देसाई, स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच) का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे लिए एक कार्यक्रम डिजाइन किया और मेरी ट्रेनिंग पर काम किया. फिटनेस काफी अहम है. मैंने लॉकडाउन से अपने आप पर काम किया है. मुझे उनसे नियमित कार्यक्रम मिल रहे हैं जो मैं लॉकडाउन में फॉलो कर रहा था. मुझे अब पता चला कि फिटनेस कितनी जरूरी है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर सिराज ने टेस्ट डेब्यू किया था. उनका यह दौरा काफी भावुक रहा. आस्ट्रेलिया में आने के कुछ दिन बाद ही उनका पिता का निधन हो गया था, लेकिन वह क्वारंटीन में रहने के कारण पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जा सके. सिडनी टेस्ट में ही सिराज को नस्लीय टिप्पणी का भी सामना करना पड़ा.

0

जब सिराज से जब पूछा गया कि इतने भावुक दौरे पर सफलता हासिल कर कैसा महूसस कर रहे हैं. तो जवाब में उन्होंने कहा-

“सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मुझे खेलने का मौका मिला. यह मेरे पिता की इच्छा थी कि उनका बेटे खेले और पूरा विश्व उसको देखे. काश के वह होते और देख पाते तो वह काफी खुश होते. यह उनका आशीर्वाद है कि मैं पांच विकेट ले पाया. मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.”

सोशल मीडिया पर हुई सिराज की वाहवाही

मोहम्मद सिराज के धांसू प्रदर्शन की तारी सोशल मीडिया पर भी जमकर देखने को मिल रही है. ऐसे वक्त में जब टीम इंडिया के सारे अनुभवी गेंदबाजी मैदान के बाहर हैं नए-नवेले गेंदबाज सिराज ने अपना जबरदस्त प्रभाव छोड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं पांच विकेट ले सका'

उन्होंने कहा- "मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं पांच विकेट ले सका. यह काफी मुश्किल स्थिति है. मेरे पिता नहीं हैं. मैंने अपने घर पर बात की, अपनी मां से बात की. उन्होंने मुझे प्रेरित किया. मुझे मजबूत किया. उनके समर्थन से मुझे मानसिक तौर पर काफी मजबूत की. मुझे लगता है कि पिता की इच्छा थी वो मुझे पूरी करनी हैं."

(IANS के इनपुट के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×