ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND v AUS: आखिरी दिन ‘जख्मी’ ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया को किया ‘घायल’

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 118 गेंदों पर 97 रन बनाए.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन सोमवार को लंच टाइम तक तीन विकेट के नुकसान पर 3 विकेट पर 206 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार 97 रनों की पारी खेली.

भारतीय बल्लेबाजों को अपना विकेट बचाए रखते हुए तीन रन प्रति ओवर के दर से रन बनाने हैं. अब यह भारतीय खिलाड़ियों पर है कि वे मैच जीतते हैं या फिर ड्रॉ करा लेते हैं. दोनों स्थितियों में हालांकि यह एक ऐतिहासिक स्थिति होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को चोटिल हुए थे पंत

विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को शनिवार को मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान कोहनी पर गेंद लग गई थी. भारत की पहली पारी जब सिमटी तो पंत विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए, जिसके बाद BCCI ने बयान जारी कर बताया था कि पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया था.

चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत सोमवार को मैदान पर उतरे. पंत ने 97 रन बनाए.

लंच तक पंत-पुजारा के बीच बढ़िया पार्टनरशिप

लंच तक भारत के नंबर-3 चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई.

पुजारा ने अपने स्वाभाव और शैली के अनुरूप खेलते हुए 185 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए हैं जबकि पंत ने अपने फ्लेमबॉएंट स्वाभाव के अनुरूप खेलते हुए 118 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाए.

पांचवें दिन भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) का विकेट गंवाया. रहाणे अपने कल के निजी योग में एक भी रन नहीं जोड़ सके और 102 के कुल योग पर नेथन लॉयन की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों लपके गए. रहाणे ने 18 गेंदों का सामना किया.

भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर दो विकेट पर 98 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा 9 और कप्तान अजिंक्य रहाणे चार रनों पर नाबाद लौटे थे.

0

भारत ने अंतिम सत्र में अपने दोनों ओपनरों-रोहित शर्मा (52) और शुभमन गिल (31) के विकेट गंवाए थे. रोहित को पैट कमिंस ने और गिल को जोस हेजलवुड ने चलता किया था. दोनों ने इस सीरीज में भारत के लिए पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए 71 रन जोड़े थे.

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. आस्ट्रेलिया ने जहां एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट 8 विकेट से जीता था, वहीं भारत ने मेलबर्न में इसी अंतर से जीत हासिल करते हुए बराबरी की थी.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×