ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Eng: जब भारतीय खिलाड़ी कोरोना निगेटव थे तो टेस्ट मैच क्यों हुआ रद्द?

क्या आईपीएल और टी20 वर्ल्डकप को लेकर BCCI रिस्क नहीं लेना चाहती ?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को रद्द कर दिया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आधिकारिक बयान जारी कर मैच रद्द होने की पुष्टि की है. टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में कोविड -19 केस आने के बाद बाद यह फैसला लिया गया है. लेकिन एक सवाल जो सभी क्रिकेट लवर्स के जेहन में आ रहा है, वो ये कि जब सारे भारतीय क्रिकेटर निगेटव थे तो टेस्ट मैच रद्द क्यों किया गया?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी पॉजिटिव हो सकते हैं भारतीय खिलाड़ी?

गौरतलब है कि 9 अगस्त को भारतीय टीम के असिस्टेंस फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर के बाद से ही मैच पर संशय जारी था. इसके तुरंत बाद ही भारतीय टीम के हर सदस्य का कोविड-19 टेस्ट किया गया था. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 9 सितंबर को ऐलान किया था कि भारतीय कैंप में और कोई कोरोना वायरस केस नहीं मिला है.

लेकिन 10 अगस्त को दोनों देशों के बीच कई राउंड की बैठक के बाद अंतिम टेस्ट को रद्द करने का निर्णय लिया गया. ECB ने एक बयान में कहा, "भारतीय कैंप के अंदर COVID ​​​​मामलों की संख्या में और वृद्धि की आशंका के कारण, भारत टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ है "

ESPN की रिपोर्ट के अनुसार 9 अगस्त की सुबह BCCI के शीर्ष अधिकारियों ने आगे का रास्ता निकालने के लिए कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित भारतीय टीम प्रबंधन के साथ एक बैठक की, जिसमे एक से अधिक भारतीय खिलाड़ी कोविड-19 के खतरे को लेकर चिंता जताई थी लेकिन उन्होंने अंतिम फैसला बीसीसीआई पर छोड़ दिया.

कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों की चिंता का सबसे बड़ा कारण है कि कई बार कोरोना के लक्षण और रिपोर्ट पॉजिटिव आने में समय लग सकता है.

दिनेश कार्तिक ने भी स्काई न्यूज से कहा कि अभी भले ही खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन दो-तीन दिन में और खिलाड़ी पॉजिटिव आ सकते हैं. क्योंकि कई बार लक्षण या रिपोर्ट तीन-चार दिन में आते हैं. ऐसे में आईपीएल एक बार फिर खतरे में आ सकता है.

भारत के पास 2 फिजियो, अब दोनों कोविड पॉजिटिव 

पांचवें और अंतिम टेस्ट को रद्द करने का एक और कारण हो सकता है भारतीय कैंप में दोनों फिजियो का पॉजिटिव हो जाना. किसी भी स्पोर्टिंग टीम के लिए स्पोर्ट स्टाफ का सबसे अहम हिस्सा होता है फिजियो. भारतीय टीम पहले ही चार टेस्ट मैच खेल चुकी है. ऊपर से अब दोनों फिजियो कोविड पॉजिटिव होने के कारण आइसोलेशन में है. ऐसे में बिना किसी फिजियो के इतने प्रतिस्पर्धी मैच में बने रहना और फिट रहना मुश्किल था.

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इस टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल और टी-20 वर्ल्डकप में भाग लेना है. ऐसे में अंतिम टेस्ट में बिना फिजियो के खेलने में चोटिल होने का बड़ा खतरा है.

आईपीएल और टी-20 वर्ल्डकप को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता BCCI

पहले ही कोविड की दूसरी लहर के कारण आईपीएल को स्थगित करने पर मजबूर हो चुकी BCCI इस बार फिर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इस बार गलती की गुंजाइश इस कारण भी नहीं क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन होना है.

ऐसे में अगर अंतिम टेस्ट के दौरान कोई भी भारतीय खिलाडी पॉजिटिव पाया जाता है तो आगे का आयोजन खटाई में पड़ सकता है. वैसे भारतीय टीम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी मैच के अचानक रद्द होने के बाद कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि, क्या जितनी जानकारी बाहर निकली है उससे ज्यादा भी कुछ है?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"5वां टेस्ट रद्द करना ईसीबी के साथ बीसीसीआई का संयुक्त निर्णय है': जय शाह

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि यह पांचवां टेस्ट रद्द करने के लिए ईसीबी के साथ एक संयुक्त निर्णय है और दोनों बोर्ड भविष्य में इस मैच को फिर से खेलने करने के लिए स्लॉट खोजने के लिए मिलकर काम करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×