भारत को इंग्लैंड के साथ अपने पहले वनडे में बड़ा झटका लगा है. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड की पारी के दौरान चोटिल हो गए और मैच से बाहर चले गए. अय्यर के कंधे में चोट आई है. BCCI ने बताया कि वो इस मैच में अब हिस्सा नहीं लेंगे.
श्रेयस को इंग्लैंड की पारी के दौरान आठवें ओवर में चोट लगी है. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की बॉल पर खेले गए एक शॉट को बाउंड्री पर जाने से रोकने के लिए डाइव लगाई थी. इसके तुरंत बाद वो अपना बायां कंधा पकड़कर दर्द में कराहते हुए देखे गए.
BCCI ने बताया कि श्रेयस को स्कैन्स के लिए भेजा गया है. चोट लगने के बाद भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने आकर 26 साल के अय्यर की चोट देखी और उन्हें मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया. स्कैन्स में पता चला है कि श्रेयस का बायां कंधा डिसलोकेट कर लिया है.
वनडे मैच में श्रेयस की जगह शुभमान गिल ने ले ली है.
रोहित शर्मा भी चोटिल
भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड के खिलाफ पूरा वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे. बल्लेबाजी के दौरान शर्मा की दाईं कोहनी चोटिल हो गई थी. इंग्लैंड के मार्क वुड के ओवर में उनके चोट लगी थी लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी.
रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हो गए थे. BCCI ने पुष्टि की है कि शर्मा भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. बोर्ड ने कहा कि रोहित को बाद में कुछ दर्द महसूस हो रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)