ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup 2023: रोहित शर्मा का नाम सचिन-गांगुली के साथ शामिल, रिकॉर्ड से रचा इतिहास

IND vs ENG World Cup 2023: रोहित के अलावा केएल राहुल ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाज कोई बहुत बड़ा स्कोर तो खड़ा नहीं कर पाए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया है.

रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड के साथ सचिन और गांगुली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, तो विराट कोहली के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा ने क्या कमाल किया?

  • इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन बनाते ही रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18,000 रन पूरे कर लिए. वे ऐसा करने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने 457वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की. उनके अलवा 18 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले 4 और भारतीय सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली हैं.

  • रोहित ने एक और उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस साल ODI में 1000 रन भी पूरे कर लिए. शुभमन गिल और श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका के बाद वे ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी और पहले कप्तान हैं.

  • रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप का ये मैच बतौर कप्तान 100वां मैच भी है. वे कम से कम 100 मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले सातवें कप्तान बन गए हैं.

  • इस विश्व की बात करें तो सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित पहले नंबर पर आ गए हैं. इस मैच में उन्होंने 3 छक्के जड़े. 20 छक्कों के साथ उन्होंने डेविड वॉर्नर को (19 छक्के) पीछे छोड़ दिया है.

  • 398 रनों के साथ रोहित शर्मा इस विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर आ गए हैं. इसमें उनका औसत 66 से ज्यादा का है.

0

केएल राहुल ने इस मैच में 39 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने ODI में 2500 रन पूरे कर लिए. ODI में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले वे केवल दूसरे भारतीय हैं. उन्होंने 63 पारियों में 2500 रन पूरे किए. विराट कोहली और नवजोत सिंह सिद्धू ने 64-64 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी.

हालांकि, इस मैच में विराट कोहली के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. विराट इससे पहले कभी विश्व कप में 0 पर आउट नहीं हुए थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वे पहली बार बिना खाता खोले वापस लौट गए.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा है. नीचे दी गई स्टोरी में भारतीय बल्लेबाजी की पूरी कहानी पढ़ सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×