ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs ENG: पंत-पांड्या का जलवा, इंग्लैंड को 330 रनों का टारगेट

तीन मैचों की वनडे सीरीज का ये निर्णायक मुकाबला

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड के साथ आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अब इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए कुल 330 रन बनाने होंगे. भारत की तरफ से ओपनिंग साझेदारी काफी अच्छी रही. हालांकि रोहित शर्मा के आउट होने के बाद तीन विकेट लगातार गिरे. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को मिली अच्छी शुरुआत

भारत के 329 रनों में रोहित शर्मा के 37, शिखर धवन के 67, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के 78, हार्दिक पांड्या के 64, क्रुणाल पांड्या के 25 और शार्दूल ठाकुर के 30 रन शामिल हैं.

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने तीन विकेट लिए जबकि आदिल राशिद ने दो सफलता हासिल की. सैम कुरैन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, रीस टोप्ले और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला. भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 29 रन बनाकर चार विकेट गंवाए. तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं.

0

रोहित-धवन ने पार्टनरशिप में पूरे किए 5000 रन

रोहित शर्मा और शिखर धवन की भारतीय सलामी जोड़ी वनडे क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली विश्व क्रिकेट में सातवीं जोड़ी बन गई हैं. रोहित-धवन की जोड़ी की जोड़ी ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में पहले विकेट के लिए 91 गेंदों पर 103 रनों की साझेदारी की. रोहित-धवन की जोड़ी वनडे क्रिकेट में अब तक 5023 रन की साझेदारी कर चुकी है.

वनडे क्रिकेट में सवराधिक रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने अपने करियर के समय 8227 रन की साझेदारी की थी.

उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने हैं. श्रीलंकाई जोड़ी के नाम 5992 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड है. वहीं, श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा की जोड़ी के नाम 5475 रन की साझेदारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×