क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक अपने विजय रथ पर सवार, दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) रविवार, 22 अक्टूबर को आमने-सामने आने वाली हैं.
इस बड़े मैच से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है, क्योंकि हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
इस बड़े मुकाबले से पहले क्या अपडेट हैं, मैच कहां देखें, संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी और रिकॉर्ड क्या कहते हैं, आइए समझते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने इस विश्व कप में अब तक अपने 4-4 मैच जीते हैं. दोनों में से किसी भी टीम को अब तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे में रविवार को किसी एक टीम को इस विश्व कप में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ेगा.
हार्दिक की जगह कौन?
भारत को हार्दिक पांड्या के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ेगा. वे बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी जगह कौन खेलेगा? टीम मैनेजमेंट उनकी जगह ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को मौका दे सकता है और आठवें नंबर पर मोहम्मद शमी या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
मोहम्मद सिराज इस विश्व कप में अब तक पूरी तरह से लय में नहीं दिखे हैं. पहले 4 मैच में उन्होंने 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं और 6 रन से ज्यादा प्रति ओवर खर्च भी कर रहे हैं.
संभावित प्लेइंग 11
भारत: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 रविंद्र जड़ेजा, 7 सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, 8 शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, 9 जसप्रित बुमराह, 10 कुलदीप यादव, 11 मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: 1 डेवोन कॉनवे, 2 विल यंग, 3 रचिन रवींद्र, 4 टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), 5 डेरिल मिशेल, 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 मार्क चैपमैन, 8 मिशेल सेंटनर, 9 मैट हेनरी, 10 लॉकी फर्ग्यूसन, 11 ट्रेंट बोल्ट.
क्या कहते हैं आंकड़े?
1992 के बाद ICC इवेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 9 बार आमने-सामने आईं और भारत को इसमें सिर्फ एक बार जीत मिली.
ODI में दोनों टीमें अब तक 116 बार आमने-सामने आईं, जिसमें 58 बार भारत और 50 बार न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की. 8 मैच बेनतीजा रहे.
ODI वर्ल्ड कप में दोनों कुल 9 मैत खेली हैं, जिसमें 5 में भारत और 3 में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा रहे.
पिच और रिकॉर्ड
पिच की बात करें तो मैच से एक दिन पहले पिच पर घास देखी जा रही है. गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिल सकती है.
शुभमन गिल को ODI में 2000 रन पूरे करने के लिए केवल 14 रनों की जरूरत है.
रोहित शर्मा को 13 पारियों में ट्रेंट बोल्ट ने 4 बार आउट किया है.
धर्मशाला में खेले गए सभी 7 ODI मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी चुनी है.
मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)