भारत (India) और साउथ अफ्रीका(South Africa) के बीच तीसरा वनडे केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया और मुकाबला अफ्रीका ने 4 रन से जीत लिया है. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. भारत वनडे सीरीज 3-0 से हार गया है. तीसरे मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इसके जवाब में भारत की टीम 283 पर ऑल आउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला 4 रन से जीत लिया. चलिए जानते हैं भारत की हार के कारण
केएल राहुल और ऋषभ पंत फ्लॉप
भारतीय टीम की सीरीज और इस मुकाबले की हार के कारण में पहला कारण है कि टीम के कप्तान केएल राहुल का बल्ला न चलना. राहुल बतौर ओपनर तीसरे मुकाबले में भारत को ठोस शुरूआत नहीं दिला सके. वहीं, विकेट कीपर ऋषभ पंत से टीम को उम्मीद थी कि वह चौथे या पांचवे नंबर पर आकर टीम को संभाल सकते हैं लेकिन इस मुकाबले में महज शून्य पर अपना विकेट गंवा दिया.
टेल बल्लेबाजी ने निराश किया, कॉन्फिडेंस ही नहीं दिखा
भारत की इस हार में सबसे ज्यादा निराश टेल के बल्लेबाजों ने निराश किया है. बतौर ओपनिंग टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने वाले दोनों ओपनर का जलवा इस सीरीज और इस मुकाबले में गायब रहा. तीसरे और चौथे नंबर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इस सीरीज में कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर सका. टीम हर बार किसी दीपक चाहर जैसे बल्लेबाज पर निर्भर नहीं सकती हैं जिसे सातवें और आठवें नबंर पर आकर करो या मरो वाली स्थिति में बल्लेबाजी करनी हों.
अहम मौके पर दीपक चाहर का विकेट गिरना
भारत की इस मुकाबले में तीसरा कारण दीपक चाहर का अहम मौके और मुकाबले के जीत के करीब पहुंचकर विकेट गिरना. यह मुकाबले का टर्निंग प्वाइंटसाबित हुआ, और दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 4 रनों से जीत लिया.
क्विंटन डिकॉक को रोकने में असफल रहें
भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को रोकने में नाकाम रहें. क्विंटन डिकॉक ने तीसरे वनडे मुकाबले में अपनी टीम को कठिन परिस्थिति से निकाला जब उनकी टीम संघर्ष कर रही थी. यह भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बना. भारतीय गेंदबाज अगर क्विंटन डिकॉक को रोक लेते, तो शायद स्कोर इतना बड़ा नहीं बनता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)