ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs SA: मिलर और मारक्रम के कारण भारत की 5 विकेट से हार, फिर चमके सूर्य कुमार

Ind Vs SA: साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर और मारक्रम ने बनाए अर्धशतक.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. अफ्रीका ने 2 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम कर लिया. भारत ने अफ्रीका को 134 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसको अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में मारक्रम और मिलर की अहम भूमिका रही. दोनों ने भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़े. वहीं, गेंदबाजी में लुंगी निडी ने 4 विकेट झटके थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के 134 रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अफ्रीका के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. अपनिंग करने उतरे क्विंटन डिकॉक 3 गेंद खेलकर सिर्फ एक रन ही बना सके. डिकॉक का विकेट अर्शदीप ने लिया. वहीं, दूसरे ओपनर कप्तान टेंबा बावुमा 15 गेंदों पर 10 रन ही बना सके. इनका विकेट मोहम्मद शमी ने लिया. रिली रोसोउ को अर्शदीप ने चलता किया. रोसोउ 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम और डेविड मिलन ने बनाए. मार्करम ने 41 गेंदों 52 रनों की पारी खेली. वहीं, डेविड मिलर ने 46 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत का ताज पहनाया.

वहीं, भारत की तरफ से अर्शदीप ने 25 रन देकर 2 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार ने 21 रन दिए. मोहम्मद शमी ने 13 रन देकर एक विकेट लिया. हार्दिक पांड्या ने 30 रन देकर एक विकेट झटके. जबकि, आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 43 रन दिए और एक विकेट लिए.

भारत की बैटिंग

भारत ने साउथ अफ्रीक को 134 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल अच्छी शुरुआत नहीं दे सके और सस्ते में ही निपट गए. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए भारत को 133 रनों तक पहुंचाया.

कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर लुंगी निडीकी गेंद पर कैच आउट हो गए. केएल राहुल भी 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर लुंगी निडी का शिकार हुए. वहीं, फॉर्म चल रहे विराट कोहली भी सस्ते में निपट गए और 11 गेंदों पर सिर्फ 12 रन ही बना सके. कोहली का विकेट लुंगी डिनी ने ही लिया. कोहली के बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 3 गेंद खेल लेकिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

अधर में लटी भारत को हार्दिक पांड्या से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वो भारत को निराश कर चलते बने. हार्दिक ने 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर लुंगी डिनी का शिकार हो गए. यही हाल दिनेश कार्तिक का भी रहा. सूर्यकुमार का साथ देने आए कार्तिक भी 15 गेंद खेलकर सिर्फ 5 रन बना सके पार्नेल के गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सुर्यकुमार यादव ने बनाए. सूर्यकुमार यादव ने मजधार में फंसी भारतीय टीम को बाहर निकाला और 40 गेंदों पर 68 रन बनाए. वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लुंगी डिनी ने लिए. लुंगी निडी ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×