ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS: बेखौफ बल्लेबाजी, शमी का 'पंजा'.. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

SSM India vs Australia, 1st ODI| पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

India vs Australia: भारत ने मोहाली में खेले गए ODI सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है. भारत ने पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने का मौका दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत की ओर से शुभमन गिल (74), ऋतुराज गायकवाड़ (71), केएल राहुल (58*) और सूर्यकुमार यादव (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलियाई पारी

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार पांच विकेट लिए और मोहाली के पीसीए स्टेडियम में वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरुआत में बेहद खराब रही. कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष किया. खासतौर पर मोहम्मद शमी ने अपनी पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हमला बोल दिया. उनके आगे मिशेल मार्श ज्यादा देर नहीं टिक पाए और मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद लगातार शमी आक्रामक रहे. हालांकि, डेविड वॉर्नर (52 रन), स्टीव स्मिथ (41 रन) और जोश इंग्लिश (45 रन) ने पारी संभाली और टीम को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में महज 51 रन देकर 5 विकेट लिए. अन्य विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (1-43), शार्दुल ठाकुर (1-78), अश्विन (1-47) और जडेजा (1-51) शामिल हैं.

0

इंडिया की बैटिंग

276 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया को जीत दिलाने में सलामी बल्लेबाज- रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई. जहां एक ओर रुतुराज गायकवाड़ ने 71 रन बनाए तो वहीं शुबमन गिल ने 74 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (50) और आखिर तक पिच पर टिकने वाले कप्तान केएल राहुल (58*) ने शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि ईशान किशन (18) और श्रेयस अय्यर (3) कुछ खास नहीं कर पाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×