कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया. मोहाली में हुए मैच में साउथ अफ्रीका से मिले 150 रन के लक्ष्य को भारत ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया. कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, जबकि शिखर धवन ने भी 40 रन बनाए.
इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
इस जीत के साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी ही जमीन पर पहली जीत दर्ज कर ली है. इससे पहले हुए 2 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
मोहाली में फिर कोहली का चेज
हाल ही में विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक मैच की फोटो पोस्ट की थी. ये फोटो 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच की थी.
इस मैच में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 82 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी. खास बात ये है कि वो मैच भी मोहाली में ही हुआ था.
एक बार फिर मोहाली में टीम को कोहली की जरूरत पड़ी और विराट ने अपनी पारी से दिखाया कि चेज करते हुए जीत दिलाने के मामले में उनके आस-पास भी कोई नहीं है.
सिर्फ 33 रन पर रोहित शर्मा (12) का विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी.
ऐसे मौके पर शिखर धवन और विराट कोहली ने ये जिम्मेदारी संभाली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 61 रन की पार्टनरशिप की. शिखर ने 31 गेंद में 40 रन बनाए.
हालांकि बाउंड्री पर डेविड मिलर ने डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लेकर धवन की पारी का अंत किया.
कोहली का कमाल जारी, लेकिन पंत फेल
इसके बावजूद भी कप्तान कोहली ने अपनी तरफ से लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. कोहली ज्यादातर मौकों पर स्ट्राइक रोटेट करने पर भरोसा किया और बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाई.
अपने शॉट सेलेक्शन के कारण लगातार आलोचना झेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर वही गलती कर बैठे. पंत ने एक बार फिर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया है. पंत ने सिर्फ 4 रन बनाए.
इसके बाद आए श्रेयस अय्यर ने बिना किसी रिस्क के अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और कोहली का साथ दिया.
कोहली ने फेहल्क्वायो की गेंद पर आगे बढ़कर कवर ड्राइव लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. ये कोहली के टी-20 करियर का 22वां अर्धशतक था. इसके बाद कोहली ने 18वें ओवर में रबाडा की पहली ही गेंद को फ्लिक किया और गेंद स्क्वेयर लेग बाउंड्री के पार सीधे 6 रनों के लिए गिरी.
कोहली और श्रेयस अय्यर ने 47 रन की साझेदारी कर टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी. श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
कोहली का एक और रिकॉर्ड
अपनी 72 रन की पारी के साथ ही विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
कोहली के 71 मैच में 2441 रन हो गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के 97 मैच में 2434 रन हैं. इतना ही नहीं कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिनके तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में 50 से ऊपर का औतस हो गया है.
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डि कॉक के 52 और एंडिले फेहल्क्वायो के 49 रन की मदद से 20 ओवर में 149 रन बनाए थे. आखिरी ओवर में 16 रन निकालकर साउथ अफ्रीका 149 रन तक पहुंच पाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)