भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने रांची में चौथे दिन साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में सिर्फ 133 रन पर समेट कर एक पारी और 202 रन से मैच जीत लिया. इस सीरीज के साथ भारत ने दिखा दिया कि क्यों वो दुनिया की नंबर एक टीम है.
रांची टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के पहले दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे के 11वें शतक की मदद से पहली पारी 497 रन पर घोषित कर दी. जवाब में भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई.
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन के लिए बुलाया. लेकिन दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका के वही हाल रहे. उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने भारत को एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाई. शमी के 3 और उमेश के 2 विकेट की मदद से भारत ने तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के 8 विकेट सिर्फ 132 रन पर ही गिरा दिए थे.
चौथे दिन शाहबाज नदीम ने सिर्फ दूसर ही ओवर में 2 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी भी 133 रन पर समेट दी और भारत ने मैच के साथ ही सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया.
भारत की इस जीत पर पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स ने जमकर तारीफ की और इस टीम को सबसे मजबूत टेस्ट टीम बताया.
भारत ने विशाखापत्तनम में सीरीज के पहल टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 203 रन से हराया था, जबकि दूसरे टेस्ट में भी भारत ने एक पारी और 137 रन से आसान जीत दर्ज की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)