ICC ODI World Cup 2023 Australia vs Afghanistan 2023: वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 293 रन बना लिए और मैच जीत लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम है. अब चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
Cricket World Cup Points Table 2023
आज की जीत के बाद भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में 16 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका भी 12 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं, और ऑस्ट्रेलिया 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं इसके बाद चौथें स्थान पर 8 अंक के साथ न्यूजीलैंड हैं. विश्व कप पॉइंट टेबल चेक करें.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क.
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी , अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)