India vs Sri Lanka, ODI World Cup 2023: भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका को 55 रन पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया 302 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए, जबकि सिराज को 3 विकेट मिले. इससे पहले भारत ने शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका के सामने 50 ओवर में 357 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. बता दें भारत ने अब तक वर्ल्ड कप के 7 मैच में से 7 मैच जीते हैं. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल .
Cricket World Cup Points Table 2023
आज की जीत के बाद भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका भी 12 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं, और ऑस्ट्रेलिया 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं इसके बाद चौथें स्थान पर 8 अंक के साथ न्यूजीलैंड हैं. विश्व कप पॉइंट टेबल चेक करें. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 पॉइंट्स टेबल.
India vs Sri Lanka प्लेइंग इलेवन टीम
India प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
Sri Lanka प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)