ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS, 3rd ODI: सीरीज जीतने के लिए भारत को 287 रन की जरूरत

मोहम्मद शमी ने लगातार दूसरे मैच में डेविड वॉर्नर का विकेट हासिल किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य रखा है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया. स्मिथ ने 131 रन बनाए, जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले खराब शुरुआत के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला लेकिन 32वें ओवर में जडेजा ने भारत को सफलता दिलाई, जबकि कुलदीप यादव ने एलेक्स कैरी को आउट कर एक और बड़ी होती साझेदारी को तोड़ा.

रविवार 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरॉन फिंच ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर पहले बल्लेबाजी का फैसला अच्छा साबित हो सकता था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें मौका नहीं दिया.

मोहम्मद शमी ने चौथे ही ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट हासिल कर लिया. शमी की गेंद ने बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर केएल राहुल ने आसान कैच ले लिया. वॉर्नर ने सिर्फ 3 रन बनाए.

18 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद फिंच का साथ देने के लिए स्मिथ आए. इस बीच फिंच ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन नौवें ओवर में रन सिंगल चुराने की कोशिश में फिंच और स्मिथ के बीच गलतफहमी हो गई और फिंच रन आउट हो गए.

फिंच सिर्फ 17 रन बना सके और ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 46 रन पर 2 विकेट गंवा दिए.

यहां से स्मिथ और लाबुशेन ने एक बार फिर राजकोट वनडे की तरह ही ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया. दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. इस बीच स्मिथ सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया.

दूसरी तरफ लाबुशेन ने भी स्मिथ का पूरा साथ दिया और अपने करियर की दूसरी ही पारी में पहला अर्धशतक भी पूरा किया. हालांकि यहां पर बड़ी हो चुकी साझेदारी को जडेजा ने तोड़ा, जिसमें कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन फील्डिंग का बड़ा रोल रहा.

32वें ओवर में लाबुशेन ने कवर्स पर एक शॉट खेला, लेकिन पास ही खड़े कोहली ने बेहतरीन डाइव लगाकर कैच लपक लिया. इसके साथ ही स्मिथ और लाबुशेन (53) के बीच 127 रन की साझेदारी का अंत हुआ.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने प्रयोग के तौर पर मिचेल स्टार्क को प्रमोट कर पांचवे नंबर पर भेजा, लेकिन वो नाकाम रहे और बिना खाता खोले उसी ओवर में जडेजा के शिकार हो गए.

यहां से विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्मिथ का साथ देना शुरू किया और पांचवे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. 42वें ओवर में 231 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने कैरी (35) को आउट कर भारत को सफलता दिलाई.

इस बीच राजकोट वनडे में अपने शतक से चूकने वाले स्मिथ ने यहां उसकी कसर पूरी की और करियर का 9वां शतक जड़ दिया. भारत के खिलाफ उन्होंने तीसरा सैकड़ा जड़ा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×