ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर सिराज को दी गईं ‘गालियां’- रिपोर्ट

इससे पहले भी सिडनी टेस्ट के दौरान ऐसा ही वाकया हुआ था

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेटरों को एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा है. ब्रिस्बेन में चौथे और आखिरी टेस्ट के दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने फिर मोहम्मद सिराज को नस्लीय शब्द कहे. इससे पहले भी सिडनी टेस्ट के दौरान ऐसा ही वाकया हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई फैंस के एक समूह ने मोहम्मद सिराज और आर आश्विन की जगह खेल रहे वाशिंगटन सुंदर को कई बार 'कीड़ा' कहकर संबोधित किया.

हेराल्ड ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया, "मेरे पीछे बैठे लोग वाशिंगटन और सिराज को चिल्ला-चिल्लाकर कीड़ा बुला रहे थे."

0

सीरीज के दौरान तीसरा मामला

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई फैंस के दुर्व्यवहार का ये लगातार तीसरा मामला. तीनों मामलों में मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की गई हैं.

इससे पहले तीसरे टेस्ट के दौरान भी एक घटना में सिर्फ सिराज और दूसरी घटना में सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की गई थीं. ये सिडनी टेस्ट के दौरान हुआ था.

तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन सिराज को परेशान किया गया था. जब वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो उन पर कई तरह की टिप्पणियां की गईं. ऐसा ही गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ भी हुआ. इस घटना की चारों तरफ जमकर आलोचना हुई थी और भारतीय टीम की तरफ से शिकायत भी की गई थी. 

लेकिन चौथे दिन फिर सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की गई थीं. इस मामले पर अश्विन ने कहा था कि उन्होंने 'सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में जब भी खेला है तब उन्हें स्टैंड में मौजूद दर्शकों की तरफ से अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा है.'

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद भारतीय टीम से माफी मांगी थी. सीए ने कहा कि था वो इस मामले में आईसीसी की जांच का इंतजार कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×