ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS T20 CWC: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत की पहले बैटिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-ए में शामिल हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला टीम के बीच है. सिडनी में हो रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. दोनों टीमें ग्रुप-ए में शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने घर में खिताब बचाने की चुनौती है, जबकि भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के उद्देश्य से उतरेगी.

भारतीय टीम इस मैच में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनरों के साथ उतरी है. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाली लेग स्पिनर पूनम यादव के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ती शर्मा स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी.

भारतीय टीम की जिम्मेदारी एक बार फिर टॉप ऑर्डर पर रहेगी. स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने हाल के दिनों में अच्छे रन बनाए हैं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर पर कप्तानी के साथ ही बल्ले और गेंद दोनों से टीम को संभालने की जिम्मेदारी रहेगी.

दोनों टीमों ने खराब फॉर्म से गुजर रही अपनी दो प्रमुख खिलाड़ियों को इस मैच के लिए टीम में शामिल किया है. भारत की वेदा कृष्णमूर्ति हाल के दिनों में रन बनाने में नाकाम रही हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं.

टीमें

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायाकवाड़, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, दीप्ती शर्मा और पूनम यादव.

ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), रेचल हायंस, एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली, जेस जोनासन, डेलिसा किममिंसे, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शट, मॉली स्ट्रानो और एनाबेल सदरलैंड.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×