ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं, कहा-MCG में छाएगा नीला रंग

भारतीय टीम पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उतरेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रविवार 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं. भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है और उसके सामने मौजूदा चैंपियन मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम है. फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच से पहले शनिवार 7 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट कर

“हैलो, नरेंद्र मोदी- मेलबर्न में कल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है. MCG में जबरदस्त दर्शकों के सामने दो बेहतरीन टीमें होंगी. ये एक बहुत बड़ी रात और शानदार मैच होने वाला है. और ऑस्ट्रेलिया की जीत होगी.”

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के ट्वीट का जवाब दिया और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं. मोदी ने मॉरिसन के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा-

“शुभ दिन स्कॉट मॉरिसन. कल महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को शुभकामनाएं और महिला दिवस की बधाई. बेहतर टीम की जीत हो. नीले पहाड़ों की तरह ही, MCG भी कल नीले रंग में रंग जाएगा.”

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा दिया था और पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी.

नीली जर्सी में उतरने वाली भारतीय टीम के लिए ये ऐतिहासिक दिन है. रविवार को भारतीय टीम न सिर्फ पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उतरेगी, बल्कि 8 मार्च को टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी जन्मदिन है. ऐसे में टीम अपना पहला वर्ल्ड कप जीत कप्तान के जन्मदिन को यादगार बनाना चाहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×