ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs BAN, 2nd T20I: कब, कहां और कैसे देखें Live और Online?

दूसरे टी20 मैच पर छाया बारिश का साया भी टल गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 7 नवंबर को खेला जाएगा. बांग्लादेश ने दिल्ली में हुए सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. बांग्लादेश की टी20 में भारत के खिलाफ ये पहली जीत थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकोट में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास वापसी का ये इकलौता मौका है. अगर ये मैच हारे तो टीम इंडिया सीरीज गंवा देगी. इस स्थिति से बचने के लिए भारतीय टीम को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

एक अच्छी खबर फैंस के लिए ये है कि इस मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा भी अब टल गया है. गुजरात तट पर आने वाला तूफान ‘महा’ कमजोर पड़ गया है, जिसके कारण राजकोट में बारिश की आशंका लगभग खत्म हो गई है.

कब और कहां देखें IND vs BAN 2nd T20I?

  • कितने बजे?- भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के दूसरे मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा और पहली पारी 7 बजे से शुरू होगी.
  • कहां होगा मैच?- ये मैच गुजरात में राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • कैसे देखें Live?- ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों में देखा जा सकता है.
  • Online Streaming?- मैच की Live Online Streaming HotStar.com और Jio TV पर देखी जा सकती है.
0

इस मैच के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे. इतना ही नही, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक के बाद 100 मैचों को आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ दूसरे पुरुष क्रिकेटर होंगे. मलिक ने अपने करियर में 111 मैच खेले.

अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित की खुद की फॉर्म चिंता का विषय है. पिछले कुछ वक्त से वो टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. साथ ही पहले मैच में अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी परेशानी का कारण हो

भारत और बांग्लादेश के टी20 स्क्वॉड

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाुकर.

बांग्लादेशः मेहमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, ताइजुल इस्लाम.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×