ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs BAN, 3rd T20I: कब, कहां और कैसे देखें Live और Online?

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक तीसरा मुकाबला रविवार 10 नवंबर को खेला जाएगा. ये पहला मौका है जब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में दोनों देशों के पास इसे जीतने का अच्छा मौका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बांग्लादेश ने दिल्ली में हुए सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद राजकोट में हुए दूसरे टी20 में कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से भारत ने 8 विकेट से बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बराबरी की थी.

भारतीय टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे. इसके अलावा मेजबान टीम इस मैच में अपनी फील्डिंग में भी सुधार करना चाहेगी.

कब और कहां देखें IND vs BAN 3rd T20I?

  • कितने बजे?- भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के आखिरी मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा और पहली पारी 7 बजे से शुरू होगी.
  • कहां होगा मैच?- ये मैच महाराष्ट्र में नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • कैसे देखें Live?- ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों में देखा जा सकता है.
  • Online Streaming?- मैच की Live Online Streaming HotStar.com और Jio TV पर देखी जा सकती है.

भारत और बांग्लादेश के टी20 स्क्वॉड

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाुकर.

बांग्लादेशः महमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, ताइजुल इस्लाम.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×