ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषभ पंत की परफॉर्मेंस से इंग्लैंड बेचैन, मैदान पर तीखी बहस

मैच के दौरान ऋषभ पंत की जो रूट और बेन स्टोक्स के साथ हुई बहस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड की बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भले ही रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे ने रनों के हिसाब से अहम योगदान दिया हो, लेकिन ऋषभ पंत ने भी खूब दमखम दिखाया. मैच के दौरान इंग्लैंड खिलाड़ियों से हुई बहस के बावजूद ऋषभ पंत ने शानदार खेल दिखाया और टीम इंडिया होने के ऑलाउट होने पर भी नाबाद पवैलियन लौटे.

पहली पारी में पंत चट्टान बनकर खड़े रहे

भारत की पहली पारी में रोहित और रहाणे के साथ-साथ ऋषभ पंत का योगदान भी अहम रहा. ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत की बैटिंग के आगे इंग्लैंड के खिलाड़ी कुछ हताश नजर आए.

शुक्रवार को पहले दिन का खेल खत्म होने पहले पंत, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच बहस हो गई. इसकी शुरुआत उस वक्त हुई, जब पंत रूट का ओवर खेल रहे थे. इस दौरान पंत यह जानने के लिए समय ले रहे थे कि ये दिन का अंतिम ओवर है या नहीं, लेकिन रूट ने आखिरी मिनट से पहले अपना ओवर समाप्त कर लिया, जिसके बाद ऑली स्टोन को एक और ओवर फेंकने में मदद मिली.

पहले दिन के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत और रूट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस बहस में बेन स्टोक्स भी जुड़ गए, जिसके बाद इन खिलाड़ियों के बीच बहस होने लगी.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों के सामने खड़े हो गए ऋषभ पंत

जो रूट के ओवर में इंग्लैंड के कुछ फील्डर्स ने पंत पर टिप्पणियां कीं. इस बात पर ऋषभ पंत बल्ला पीछे करके खड़े हो गए और उन खिलाड़ियों से बात करने लगे. इस दौरान पंत ने स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स को कुछ कहा. ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने ऋषभ पंत से बात की. फिर बेन स्टोक्स से भी पंत की काफी समय तक बातचीत हुई.

स्टेडियम में लगे पंत के नाम के नारे

इंडिया-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के आखिरी पलों में पंत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बीच हुई इस बहस के दौरान चेन्नई के चेपक स्टेडियम में पंत के समर्थन में फैन्स नारे लगाने लगे. खिलाड़ियों के बीच हुई बहस के बाद अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने ऋषभ पंत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों से बात की.

पंत को लेकर पूर्व क्रिकेटर का ट्वीट

ऋषभ पंत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हुई नोकझोंक को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने चुटकी ली. वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘’जब तक ये खेल खत्म नहीं होता है अपुन इधरिच ही है’’

पंत की शानदार परफॉर्मेंस बरकरार

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था. सिडनी में में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में पंत ने अहम रोल निभाया था, जबकि ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में पंत ने नाबाद 89 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. ऋषभ पंत के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर ICC ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×