ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs ENG:भारत ने इंग्लैंड को दिया 125 रन का टारगेट,टॉप ऑर्डर फेल

इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 124 रन बनाए हैं. भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने केएल राहुल, कप्तान कोहली और शिखर धवन का विकेट बहुत ही जल्दी गंवा दिया. श्रेयस अय्यर की सधी हुई पारी की बदौलत ही भारत 124 रनों का स्कोर पर पहुंच सका. इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट भी झटके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले टेस्ट मैच का टॉस इंग्लैंड ने जीता. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अहमदाबाद में रात में ओस गिरने की संभावना रहती है, इसलिए इस पिच पर पहले बॉलिंग करना ही मुफीद माना जा रहा है.

20 रन के अंदर गिरे तीन विकेट

भारत की बैटिंग की शुरुआत काफी खराब रही. ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन और केएल राहुल. दोनों ही ओपनर कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद आए कप्तान कोहली भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और भारत के अच्छे स्कोर बनने की उम्मीद जागी. लेकिन पंत भी कुछ खास नहीं कर सके.

श्रेयस की सधी और जरूरी पारी

मीडिल ऑर्डर में खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने अच्छी और सधी हुई बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम के लिए 60 से ज्यादा रन जोड़े. श्रेयस ने एक छोर पर खड़े रहकर टीम इंडिया के लिए रन बनाए. उन्होंने ने ज्यादातर ग्राउंडेड शॉट खेले और रनों की गति को भी बनाए रखा. विपरीत परिस्थिति में श्रेयस की बल्लेबाजी के दम पर ही टीम इंडिया 120 के पार पहुंच सकी.

0

जोफ्रा आर्चर का कहर

इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया पर जबरदस्त दबाव बना दिया. इंग्लैंड ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को तोड़कर रख दिया और लगातार रनों की गति पर ब्रेक लगाए रखा. जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट भी झटके. इसके अलावा मार्क वुड, आदिल रशीद और बेन स्टोक्स ने भी कसी हुई गेंदबाजी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×