भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. सिडनी में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिसके चलते भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई.
गुरुवार 5 मार्च को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारत और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. इस मैच पर शुरू से ही बारिश का साया था. भारतीय समयानुसार मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका.
इन मैच के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखा गया था. मैच की प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक अगर सेमीफाइनल मैच किसी भी वजह से रद्द होता, तो ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रहने वाली टीम ही फाइनल में पहुंचती.
भारत ने ग्रुप-ए के अपने चारों मैच जीते थे और 8 प्वाइंट्स के साथ टीम शीर्ष पर थी. इस तरह भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई.
ऑस्ट्रेलिया भी होगा बाहर?
इसी मैदान पर शाम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल भी खेला जाना है. अगर स्थितियों में सुधार नहीं हुआ और वो मैच भी रद्द होता है, तो मौजूदा चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचेगा, क्योंकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका शीर्ष पर रहा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर था.
फाइनल के लिए रिजर्व दिन
हालांकि, फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व दिन का प्रावधान है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 मार्च को मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है. अगर MCG में 8 मार्च को मैच पूरा नहीं होता है, तो 9 मार्च को फाइनल पूरा किया जाएगा.
अगर 9 मार्च को भी फाइनल मैच पूरा नहीं होता है तो दोनों फाइनलिस्ट को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)