ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NED T20 WC: भारत ने दिया 180 रनों का लक्ष्य,विराट-सूर्या की शानदार फिफ्टी

IND vs NED T20 World Cup: टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IND vs NED T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेल रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं नीदरलैंड्स की तरफ से पॉल वैन मीकेरेन और फ्रेड क्लासेन ने 1-1 विकेट झटके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट ने फिर दिखाया क्लास, सूर्या भी चमके

विराट कोहली ने एक फिर अपना क्लास दिखाया है. अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए विराट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी नाबाद अर्धशतक जमाया. उन्होंने 44 गेंदों में 62 रन बनाए. अपनी इस पारी में विराट ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं सूर्य कुमार यादव भी रंग में दिखे. सूर्या ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 25 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली. सूर्या ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा.

कप्तान रोहित की शानदार फिफ्टी

नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. रोहित ने 39 बॉल में 53 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े, उनका स्ट्राइक रेट 135.89 का रहा. रोहित ने इस दौरान युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ा. वह भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 34 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित को उनकी पारी के दौरान दो बार जीवन दान भी मिला. 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर प्रिंगल ने रोहित का आसान सा कैच छोड़ दिया. इसके बाद 8वें ओवर में रोहित को अंपायर ने LBW आउट दे दिया था, लेकिन उन्हें DRS की मदद से दोबारा जीवन दान मिला.

पावरप्ले में भारत की धीमी बैटिंग

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पावरप्ले का कुछ खास फायदा नहीं उठा सकी. टीम इंडिया ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए. केएल राहुल का बल्ला फिर नहीं चला. वह 12 गेंद में 9 रन बनाकर मीकेरेन की गेंद पर LBW आउट हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×