ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 204 रन का लक्ष्य

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑकलैंड में चल रहे पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन और रॉस टेलर ने अर्धशतक जड़े. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिले. हालांकि शार्दुल और मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार 24 जनवरी को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की तेज शुरुआत की और पहले पावर-प्ले में ही बिना विकेट खोए 68 रन बना लिए. टीम के ओपनर मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने भारत के तीनों तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर पर जबरदस्त रन बरसाए.

दोनों ने ऑकलैंड के छोटे मैदान और पावर-प्ले में फील्डिंग प्रतिबंधों का फायदा उठाते हुए जमकर बड़े शॉट खेले और बाउंड्री बटोरीं. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई.

हालांकि 8वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए शिवम दुबे ने भारत को पहली सफलता दिलाई. शिवम की स्लो मीडियम पेस गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने मिडविकेट में 6 रन के लिए ऊंचा शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर रोहित शर्मा ने एक अच्छा कैच लपककर भारत को पहली सफलता दिलाई. गप्टिल ने 19 गेंद में 30 रन बनाए.

इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान केन विलियमसन ने मुनरो के साथ स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया और टीम ने 11 ओवरों में 100 रन पूरे कर लिए. साथ ही मुनरो ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

यहां पर भारत ने वापसी की कोशिश की. शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने लगातार 2 ओवरों में कॉलिन मुनरो (59) और कॉलिन डि ग्रैंडहोम (0) का विकेट ले लिया.

यहां से केन विलियमसन ने रॉस टेलर के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को एक बार फिर बढ़ा दिया. मोहम्मद शमी के एक ओवर में दोनों ने मिलकर 22 रन निकाल दिए.

विलियमसन ने अपना अर्धशतक (51) पूरा किया, लेकिन तुरंत ही चहल की गेंद पर विकेट भी गंवा दिया. यहां से न्यूजीलैंड के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा. हालांकि टेलर लगातार रन बरसा रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें अच्छा साथ नहीं मिला.

टेलर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और 54 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड ने आखिरी 5 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 60 रन बनाए.

भारत ने इस मैच के लिए टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. धवन की गैरहाजिरी में केएल राहुल ओपनिंग की भूमिका में हैं. साथ ही वो विकेटकीपिंग भी करेंगे क्योंकि ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिल पाई.

टीम ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को मौका दिया है. साथ ही कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×