भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 21 फरवरी को वेलिंग्टन में हो गई. बेसिन रिजर्व पार्क में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस मैच के साथ ही न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
वेलिंग्टन के मौजूदा मौसम और तेज हवा वाली परिस्थितियों में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान विराट कोहली टॉस हार गए. विलियमसन ने टॉस का फायदा उठाया और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
भारतीय टीम ने सबको चौंकाते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया है. ऋषभ पंत ने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था, जबकि 14 जनवरी 2020 के बाद ये उनका पहला इंटरनेशनल मैच है.
वहीं ओपनिंग की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को सौंपी गई है. दूसरी ओर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी टीम में जगह मिली है, जबकि स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन को रविंद्र जडेजा पर प्राथमिकता दी गई है.
न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर अपना 100वां मैच खेल रहे हैं. वो 100 टेस्ट खेलने वाले न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए. इतना ही नहीं वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
टीमें:
भारत: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य राहणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रांडहोम, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)