सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों में गातार 2 छक्के जड़कर भारत को जीत दिलाने वाले उप-कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिया. हैमिल्टन में बुधवार 209 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया.
रोहित शर्मा ने सिर्फ सुपर ओवर में 2 छक्के ही नहीं मारे, बल्कि पहले बल्लेबाजी करते हुए धुआंधार 65 रन जड़कर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत भी दिलाई.
भारत की इस जीत में जितना बड़ा योगदान रोहित शर्मा के उन दो छक्कों का रहा, उतना ही योगदान मोहम्मद शमी का भी रहा, जिन्होंने आखिरी ओवर में 2 विकेट लिए थे और रोहित ने भी इसको माना.
मैच के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे. क्रीज पर केन विलियिमसन मौजूद थे, जो तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे और 95 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके साथ रॉस टेलर भी थे.
टेलर ने शमी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम की जीत तय कर ली थी, लेकिन शमी ने समझदारी भरी गेंदबाजी करते हुए अगली 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन दिए और 2 विकेट हासिल कर मैच टाई करवा दिया.
रोहित ने शमी के उस ओवर की तारीफ करते हुए कहा टीम इंडिया की जीत की सबसे बड़ी वजह बताया. मैच के बाद रोहित ने कहा,
“शमी का आखिरी ओवर बेहद अहम था. असल में उसने ही हमें जीत दिलाई, न कि मेरे 2 छक्कों ने. शमी का ही वो ओवर था जिसमें हमने 9 रन बचाए.”
रोहित ने कहा कि विलियमसन और रॉस टेलर जैसे अनुभवी और सेट बल्लेबाजों के सामने रन बचाना मुश्किल काम था और शमी ने वो बखूबी किया.
“मैदान में ओस के कारण ये (रन बचाना) इतना आसान नहीं होता. 2 सेट बल्लेबाज क्रीज पर थे. एक बल्लेबाज 95 रन पर खेल रहा था और दूसरा उनका सबसे अनुभवी बल्लेबाज था. शमी को सलाम है कि उन्होंने वो ओवर कराया और मैच में हमारी वापसी कराई.”रोहित शर्मा
मोहम्मद शमी ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की. एक तरफ भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार पिट रहे थे, तो दूसरी ओर शमी ने हालात के मुताबिक कसी गेंदबाजी की. शमी ने आखिरी ओवर में पहले के विलियमसन और फिर आखिरी गेंद पर टेलर को आउट कर मैच को टाई करवाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)