ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ 5th T20: भारत ने दिया 164 रन का लक्ष्य, रोहित की फिफ्टी

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए सिर्फ एक बदलाव किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से आखिरी टी20 मैच में उतरी भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए. टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने भी 45 रन का अहम योगदान दिया. हालांकि पारी के दौरान रोहित को पैर में तकलीफ महसूस हुई, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनके बदले राहुल को फील्डिंग के दौरान टीम की कमान सौंपी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में रविवार 2 फरवरी को शुरू हुए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है. वहीं रोहित शर्मा टीम में वापस लौटे. भारतीय टीम में इस मैच के लिए सिर्फ यही एक बदलाव किया गया.रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

राहुल ने मैच की दूसरी ही गेंद को चार रन के लिए भेज दिया. मैच के इस पहले ओवर में भारत ने 8 रन बनाए, लेकिन अगले ही ओवर में टीम ने पहला विकेट गंवा दिया. लगातार दूसरे मैच में ओपनिंग के लिए उतरे संजू सैमसन ने एक बार फिर निराश किया.

स्कॉट कूगेलियन की गेंद पर सैमसन ने कवर ड्राइव खेला लेकिन गेंद हवा में उठी और कवर्स पर खड़े मिचेल सैंटनर के हाथों में सीधे और आसान कैच के रूप में चली गई. सैमसन ने 5 गेंद में सिर्फ 2 रन बनाए.

सैमसन का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान रोहित उतरे. रोहित ने राहुल के साथ मिलकर टीम को 6 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया.

राहुल अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखते हुए बिना किसी परेशानी के रन बना रहे हैं. इसका सबसे शानदार नजारा दिखा तीसरे ओवर में.

टिम साउदी के इस ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ी बाहर करीब ओवरपिच लेंथ पर पड़ी. राहुल ने हल्का सा फ्रंट फुट आगे निकालकर गेंद को सिर्फ टाइम कर दिया. राहुल की टाइमिंग इतनी शानदार थी कि बल्ले से टकराते ही गेंद ऊंची उठ गई और राहुल को एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से 6 मिल गए.

राहुल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. इस पारी के दौरान उन्होंने सीरीज में 200 रन भी पूरे कर लिए हैं. राहुल और रोहित ने 11 ओवर में भारत को 90 रन के पार पहुंचा दिया. हालांकि 96 रन के स्कोर पर राहुल (45) हामिश बेनेट की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. भारत ने 12 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए.

रोहित की फिफ्टी और फिर चोट

15 ओवर तक भारत ने 2 विकेट खोकर 117 रन बना लिए थे. इस वक्त रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद थे.

16वें ओवर की पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑन पर चौके के लिए भेज रोहित ने अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने 35 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की. इसी ओवर में अय्यर ने साउदी की शॉर्ट बॉल को फाइन लेग पर 6 रन के लिए भेज दिया.

17वें ओवर की पहली ही गेंद पर रन लेने की कोशिश के दौरान रोहित के पैर में परेशानी आ गई, जिसके कारण उन्हें ओवर के बीच में टीम फिजियो की मदद लेनी पड़ी. लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने एक लंबा छक्का जड़ दिया.

हालांकि 2 गेंद बाद फिर उन्हें पैर में तकलीफ महसूस हुई और मजबूरी में रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा. लौटने से पहले रोहित ने 41 गेंद में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 60 रन बना लिए थे.

वहीं रोहित के जाने के बाद क्रीज पर आए शिवम दुबे एक बार फिर संघर्ष करते दिखे और सिर्फ 5 रन बनाकर लौट गए.

मनीष पांडे ने पारी के आखिरी ओवर में टिम साउदी पर एक छक्का और एक चौका जड़ कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. इस ओवर से 15 रन आए और टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×