भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए रविवार का दिन बेहद खास है. दरअसल इस दिन दोनों देशों की टीमों के बीच ICC वर्ल्ड कप 2019 का एक अहम मुकाबला होने जा रहा है. इस मुकाबले से पहले जहां कुछ फैंस अपने दिलों को थामकर बैठे हुए हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया पर मजे लेने में लगे हुए हैं. कुछ भारतीय क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड्स का हवाला देते हुए पाकिस्तानी टीम से कह रहे हैं- ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा. ’
वर्ल्ड कप में भारत कभी भी पाकिस्तान से हारा नहीं है. 1992 से लेकर 2015 वर्ल्ड कप तक दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है.
16 जून के मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच जो मैच खेला गया था, वो था चैंपियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल, जिसमें भारत को मात मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर उस हार का भी हिसाब चुकाना चाहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)