ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Pak: बारिश के बाद इंडिया की फील्डिंग, फायदा या नुकसान? 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ धुआंधार बैटिंग दिखाई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के शानदार शतक की मदद से 336 रन बनाए. 47वें ओवर में बारिश के आने से पहले भारतीय टीम तूफानी अंदाज में रन बना रही थी, लेकिन जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो, रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई. नहीं तो जिस अंदाज में कोहली खेल रहे थे, भारतीय टीम 350 रन तक बना सकती थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बड़ा सवाल ये है कि बारिश के बाद टीम इंडिया फील्डिंग करने जा रही है, तो इससे हमें फायदा होगा या नुकसान?

  • अभी गेम बराबर है. क्योंकि न ओवर घटाए गए हैं और न ही लक्ष्य बढ़ाया गया है. हालांकि पिच में हल्की नमी हो सकती है जिसका फायदा भारत के तेज गेंदबाजों को मिलेगा, खासतौर पर भुवी को स्विंग में मदद मिल सकती है
  • अगर बारिश के कारण गेम दुबारा बाधित होता है तो लक्ष्य और ओवरों में कमी होगी. कम ओवरों का गेम पाकिस्तान को फायदा पहुंचा सकता है.
  • पाकिस्तान के पास बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाज हैं, जो छोटे मैच के हिसाब से टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं, हालांकि ज्यादा बारिश की स्थिति में आउटफील्ड में गेंद गीली होगी, जिसका नुकसान भारत और पाकिस्तान दोनों को होगा.
  • ज्यादा बारिश में भारतीय स्पिनरों को दिक्कत होगी क्योंकि ग्रिप बनने में दिक्कत आएगी.
  • गीली बॉल पिच पर पड़ने के बाद रुककर आती है, ऐसे में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को दिक्कत आ सकती है.

रोहित-राहुल की शानदार शुरुआत

मैनचेस्टर में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में सातवीं बार भिड़ रही हैं. धवन के बिना उतर रही भारतीय टीम में केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतारा गया. राहुल ने निराश नहीं किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए भारत की ये सबसे अच्छी पार्टनरशिप है.

रोहित ने सिर्फ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. कुछ ही देर में राहुल ने भी 69 गेंद में अपनी पहली वर्ल्ड कप फिफ्टी पूरी की. ये राहुल के करियर का तीसरा अर्धशतक था. राहुल 57 रन बनाकर वहाब रियाज का शिकार बने.

एक बार फिर Ro‘Hit’ शो

इसके 136 पर पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान कोहली क्रीज पर आए. कोहली ने संभल कर खेलना जारी रखा. दूसरी तरफ से रोहित लगातार रन बरसा रहे थे. रोहित ने लगाता तीसरे मैच में शानदार फॉर्म जारी रखी और कुछ लाजवाब शॉट लगाए.

30वें ओवर में शादाब खान की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर रोहित ने अपना शतक पूरा किया. रोहित ने सिर्फ 85 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया. रोहित का इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है, जबकि वनडे करियर का 24वां शतक है. वर्ल्ड कप में रोहित के 3 शतक हो गए हैं.
0

कोहली की एक और फिफ्टी

रोहित शर्मा 39वें ओवर में हसन अली की गेंद पर आउट हुए, रोहित ने शानदार 140 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए. पांड्या और कोहली ने मिलकर तेजी से रन बनाए. पांड्या 19 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए.

इस बीच कोहली ने अपना 51वां अर्धशतक लगाया. हालांकि इसके बाद धोनी भी जल्दी आ गए. 47वें ओवर में बारिश के कारण मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो, कोहली ज्यादा देर नहीं टिक सके और 77 रन बनाकर आउट हो गए.

हालांकि टीवी रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद कोहली के बल्ले से लगी ही नहीं थी और अंपायर ने कोहली को आउट भी नहीं दिया था, लेकिन कोहली खुद ही चलते बने. कोहली ने रिव्यू भी नहीं लिया. 

कोहली के आउट होने के बाद आखिरी 14 गेंदों में जाधव और शंकर ने 22 रन जोड़े. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×