ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Vs Pak: कोहली से लेकर सचिन तक, वो 5 पारियां, जब पस्त हो गए थे पाक गेंदबाज

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और पाकिस्तान (India Vs Pak) के बीच 24 अक्टूबर टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup) में मुकाबला होना है. दोनों टीमें इस महामुकाबले की तैयारी में जुटी हैं. भारतीय टीम की कमान विराट कोहली क हाथ में जबकि पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम करेंगे.

दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में रोमांच चरम पर होता है. कई बार खिलाड़ियों ने मैच में यादगार पारियां खेली हैं. आइए नजर डालते हैं बल्लेबाजों के द्वारा खेली गईं कुछ यादगार पारियों पर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली, 183 रन

ढाका में 18 मार्च 2012 को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला हुआ था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हए मोहम्मद हाफिज के 105 रन की बदौलत 329 रन बनाए थे. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने 148 गेंदों में 183 रन बनाए थे. इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता था.

महेंद्र सिंह धोनी, 148 रन

विशाखापतनम में अप्रैल 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने पहेल बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे. महेंद्र सिंह धोनी ने इसम मैच में 123 गेंद में 148 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. 357 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाक टीम 298 रन से ऑलआउट हो गई थी और इस मैच में भारत ने 58 रन से जीत दर्ज की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सौरव गांगुली, 141 रन

ऐडिलेड में 25 जनवरी 2000 को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने सौरव गांगुली के 141 (144) रनों की बदौलत 267 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान की पारी 219 रनों में ही सिमट गई. भारत ने इस मैच में 48 रनों से जीत दर्ज की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा, 140 रन

16 जून 2019 को मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप के मैच में भारत पाकिस्तान से भिड़ा था. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली थी. डकवर्थ लुईस तरीके से 302 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में केवल 212 रन ही बना पाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन तेंदलुकर, 98 रन

2003 वर्ल्ड कप के लीग मैच में सचिन तेंदुलकर की 98 रन की पारी को कौन ही भूल सकता है. 1 मार्च को सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए थे, जवाब में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने धमाकेदार शुरुआत दी थी. सचिन इस मैच में 98 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत ने 274 के लक्ष्य को हासिल करते हुए यह मैच 6 विकेट से जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×