अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल शुरु हो चुका है. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं. भारत ने क्वॉर्टर फाइनल मैच में एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली. इससे पहले भारत चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर चुका है.
क्यों है टीम इंडिया का पलड़ा भारी?
- भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 के पिछले 10 मुकाबले लगातार जीत चुकी है.
- भारत ने पिछले साल सितंबर में हुए एशिया कप में पाककिस्तान को हराया था.
- भारत ने 2018 विश्व कप में पाकिस्तान को 203 रन से मात दी थी.
- यशस्वी जायसवाल ने तीन अर्धशतक के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा 207 रन बनाए हैं.
- वहीं टूर्नामेंट में पाकिस्तान के नंबर एक बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने सिर्फ 110 रन बनाए हैं.
- भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई टूर्नामेंट में 11 विकेट ले चुके हैं.
- पाकिस्तान के अब्बास अफरीदी टूर्नामेंट में 9 विकेट ले चुके हैं.
दोनों देशों की टीम
भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर.
पाकिस्तान: रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)