टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट रिकार्ड की बराबरी से एक कदम दूर हैं. अश्विन ने विशाखापत्तनम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सात विकेट अपने नाम किए. वह अब 350 विकेट से सिर्फ एक विकेट दूर हैं.
बस एक कदम दूर
अश्विन एक विकेट और ले लेते हैं तो वह मुरलीधरन के साथ टेस्ट में सबसे तेज रफ्तार से 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
- अश्विन के फिलहाल 66 टेस्ट मैचों में 349 विकेट
- मुरलीधरन ने लिए थे 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट
- भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 77 टेस्ट मैचों में छुआ था 350 विकेट का आंकड़ा
श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए थे.
मुरलीधरन ने की थी अश्विन की तारीफ
दो साल पहले मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज रफ्तार से 300 विकेट लेने पर अश्विन को बधाई दी थी और उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिरकी गेंदबाज बताया था.
नवंबर 2017 में अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़कर 54 टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए थे. लिली ने 1981 में 56 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था. मुरलीधरन ने 58 टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए थे. वहीं अश्विन ने सिर्फ 54 टेस्ट में ये उपलब्धि अपने नाम की थी.
मजबूत स्थिति में भारत
दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान के साथ 323 रनों पर घोषित कर दी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 11 रन बना लिए. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में शतक लगाने वाले डीन एल्गर का विकेट लिया. मेहमान टीम अभी भारत के स्कोर से 384 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट बाकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)